deliciousrecipehub.in

Sabudana khichdi recipe in Hindi| साबुदाना खिचड़ी कैसे बनती है।

 Sabudana khichdi recipe in Hindi| साबुदाना खिचड़ी कैसे बनती है।

साबुदाना खिचड़ी को बहुत ही पोष्टिक आहार माना जाता है | हम भी इसको अपने नाश्ते मे शामिल करले आए बनाते है बढ़िया  सी  sabudana  khichdi. 

सामग्री | Ingredients

  • 1 कप साबुदाना 
  • 2 चम्मच देशी घी 
  • 1 tbs चम्मच जीरा 
  • 1 अदरक का तुकड़ा  लग भग 1.5 से 2 इंच का 
  • थोड़ा सा हरा धनिया लग  भग 8 से 10 दडी 
  • 3 से 4 हरी मिर्च 
  • 2 टमाटर  
  • 1 नींबू का रस 
  • 1tbs चम्मच काली मिर्च पाउडर 
  • आधा कप मूँगफली के दाने 
  • 2 उबले हुए  आलू
 

विधि | How to make sabudana khichdi 

  1. सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धो लेना है उसको बाद उसमे बहुत थोड़ा सा पानी डाल कर 2 घंटे के लिए रख देना है ।
  2. अब टमाटर  को छोटे टुकड़ो मे काट लेना है और हरी मिर्च और अदरक को थोड़ा बारीक काट लेना है धनिये और मूँगफली से हम बाद मे गरनिश करेंगे 
  3. आलू को बड़े बड़े टुकड़ो मे काट लेना है 
  4. अब  Sabudana khichdi को बनाने के लिए एक कोई भी कड़ाई ले लेनी है उसको हल्की आंच (low flame ) पर रख देना है अब उसमे 2 चम्मच देशी घी डाल देना है 
  5. अब इसमे मूँगफली को डालकर थोड़ा सा भून लेना है जब मूँगफली भून जाये उसको निकाल कर अलग रख लेना है ।
  6. अब कड़ाई को तेज़ आंच ( high flame ) पर कर देना है उसके बाद उसमे जीरा डाल देना है और कटी हुई अदरक हरी मिर्च डाल देना है और 2 मिनट के लिए पका लेना है जिससे अदरक का कच्चा पन  निकाल जाये ।
  7. अब इसमे टमाटर  डाल देना है और इसको 2 मिनट के लिए पका लेना है ।
  8. अब इसमे उबले हुए आलू को डाल देना है अब इसको 2 से 3 मिनट को  भून लेना है फिर इसमे  साबुदाना डाल देना है 
  9. अब इसमे 1 tbs चम्मच काली मिर्च पाउडर 1 चम्मच सेंदा  नमक भी डाल देना है अब इसको  जल्दी जल्दी चलते रहने है जिससे की साबुदाना कड़ाई मे चिपके नहीं ।
  10. अब इसमे मूँगफली डाल देना है और 1 नींबू का रस डाल देना है अच्छे से मिक्स कर देना है और अच्छे से चलाते रहना है साबुदाना चिपके नहीं 
  11. अब इसमे हारा धनिया डाल कर मिक्स कर देना है ।
  12. अब साबुदना खिचड़ी त्यार  है इसको सर्व कर दीजिये ।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है ,आपको 

Sabudana khichdi 

  Recipe  पसंद आई होगी इस रैसिपि मे मैंने अपना personal expireance share किया है ,

आप एसे ज़रूर बनाके देखीए  आपको बहुत पसंद आएगी 

और हमारी कोशीस रहेगी के आपको कोई शिकयात का मोका न मिले अगर आपको पाव भाजी रैसिपि  पसंद आयी है , तो please अपने दोस्तो के साथ ज़रूर share करे और अगर आपका कोई सवाल है , please comment मे ज़रूर बताईए |

धन्यवाद

Leave a Comment