deliciousrecipehub.in

मसाला पोहा (बनाने की विधि | masala poha Recipe in Hindi

 Masala Poha | Masala Poha Recipe in Hindi 

अगर आपको  पोहा खाना पसंद है . तो एक बार आप  Masala poha ज़रूर बनाकर कर देखो मज़ा ही आ जाएगा  
अपने एसा पोहा कही भी नहीं खाया होगा । चलिये बनाते है फटा फट मसाला पोहा । और ये बनाना भी बहुत आसान है।

सामग्री | Ingredients

  • 200ग्राम पोहा 
  • 2 चम्मच तेल 
  • आधा छोटा चम्मच जीरा 
  • आधा चम्मच हल्दी 
  • नमक स्वादानुसार 
  • 1 प्याज़ कटा हुआ 
  • 3 से 4  हरी मिर्च लंबी कति हुई 
  • 1 चुटकी हींग 
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • आधा चम्मच जलजीरा 
  • आधा नींबू का रस 

विधि | How to Make Masala Poha Recipe 

Note masala poha बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को अच्छे से साफ करके उसको धो लेना है।

  1. सबसे पहले कढ़ाई  ले लेनी है . उसके बाद उसमे तेल  को गरम कर लेना है ।
  2. अब इसमे सबसे पहले जीरा दाल देना है. जब जीरा चटकने लगे तब उसमे कटी हुई प्याज़ डाल देना है.और प्याज़ को थोड़ा सा भून लेना है ।
  3. अब इसमे हल्दी और हींग  डाल देना है . इसको भी हल्का सा  भून लेना है जिससे जी हल्दी का कच्चा पन निकाल जाए ।
  4. अब इसमे पोहे को डाल देना है. अच्छे से मिक्स कर लेना है 
  5. अब इसमे लाल मिर्च ,नमक ,जलजीरा और नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिक्स कर दें  और थोड़ी देर तक चलाते रहना है 
  6. अब हमारा मसाला पोहा त्यार है. अब इसको आलू भूजिया डाल कर सर्व कर सकते है । आलू भूजिया optional है ।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको मसाला  पोहा रेसिपी  पसंद आई होगी | आपको ये रेसीपी  केसी लगी आप coment करेके ज़रूर बताए | और अपने दोस्तो के साथ भी ज़रूर share करिए|

धन्यवाद

1 thought on “मसाला पोहा (बनाने की विधि | masala poha Recipe in Hindi”

Leave a Comment